manashans12's profile picture. इस भरपूर जीवन में
मृत्यु के ठीक पहले भी मैं
एक नई कविता शुरू कर सकता हूँ,,,

~विनोद कुमार शुक्ल

मानस हंस

@manashans12

इस भरपूर जीवन में मृत्यु के ठीक पहले भी मैं एक नई कविता शुरू कर सकता हूँ,,, ~विनोद कुमार शुक्ल

Pinned

सपने दिन के तारों जैसे हैं जो दिखते नहीं हैं ढूढने पड़ते हैं। रात में सपने नहीं आते••• ◆◆◆मानव कौल  @Manavkaul19


मानस हंस reposted

मुझे विश्वास है यह पृथ्वी रहेगी यदि और कहीं नहीं तो मेरी हड्डियों में यह रहेगी जैसे पेड़ के तने में रहती हैं दीमकें जैसे दाने में रह लेता है घुन यह रहेगी प्रलय के बाद भी मेरे अन्दर यदि और कहीं नहीं तो मेरी ज़बान और मेरी नश्वरता में यह रहेगी #केदारनाथ_सिंह #WorldEnvironmentDay

TiwariTrinetra's tweet image. मुझे विश्वास है
यह पृथ्वी रहेगी
यदि और कहीं नहीं तो मेरी हड्डियों में
यह रहेगी जैसे पेड़ के तने में
रहती हैं दीमकें
जैसे दाने में रह लेता है घुन
यह रहेगी प्रलय के बाद भी मेरे अन्दर
यदि और कहीं नहीं तो मेरी ज़बान
और मेरी नश्वरता में
यह रहेगी

#केदारनाथ_सिंह
#WorldEnvironmentDay

मानस हंस reposted

जब हम जवान होते हैं, हम समय के ख़िलाफ़ भागते हैं, लेकिन ज्यों-ज्यों बूढ़े होते जाते हैं, हम ठहर जाते हैं, समय भी ठहर जाता है, सिर्फ़ मृत्यु भागती है, हमारी तरफ़। – निर्मल वर्मा

TiwariTrinetra's tweet image. जब हम जवान होते हैं, हम समय के ख़िलाफ़ भागते हैं, लेकिन ज्यों-ज्यों बूढ़े होते जाते हैं, हम ठहर जाते हैं, समय भी ठहर जाता है, सिर्फ़ मृत्यु भागती है, हमारी तरफ़।

– निर्मल वर्मा

मानस हंस reposted

चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूँथा जाऊँ, चाह नहीं सम्राटों के शव पर हे हरि डाला जाऊँ, मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक! मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने, जिस पथ पर जावें वीर अनेक! ~माखनलाल चतुर्वेदी #गणतंत्रदिवस के सुअवसर पर हर स्वतंत्रता सेनानी को नमन🙏जय हिंद 🇮🇳

TiwariTrinetra's tweet image. चाह नहीं, मैं सुरबाला के
गहनों में गूँथा जाऊँ,
चाह नहीं सम्राटों के शव पर
हे हरि डाला जाऊँ,
मुझे तोड़ लेना बनमाली,
उस पथ पर देना तुम फेंक!
मातृ-भूमि पर शीश- चढ़ाने,
जिस पथ पर जावें वीर अनेक! 

~माखनलाल चतुर्वेदी 

#गणतंत्रदिवस के सुअवसर पर हर स्वतंत्रता सेनानी को नमन🙏जय हिंद 🇮🇳

मानस हंस reposted

हवा हूँ, हवा मैं बसंती हवा हूँ। न घर-बार मेरा, न उद्देश्य मेरा, न इच्छा किसी की, न आशा किसी की, न प्रेमी न दुश्मन, जिधर चाहती हूँ उधर घूमती हूँ। जहाँ से चली मैं जहाँ को गई मैं - शहर, गाँव, बस्ती, नदी, रेत, निर्जन, हरे खेत, पोखर, झुलाती चली मैं। झुमाती चली मैं! #बसंत_पंचमी

TiwariTrinetra's tweet image. हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ। 

न घर-बार मेरा,
न उद्देश्य मेरा,
न इच्छा किसी की,
न आशा किसी की,
न प्रेमी न दुश्मन,
जिधर चाहती हूँ
उधर घूमती हूँ। 

जहाँ से चली मैं
जहाँ को गई मैं -
शहर, गाँव, बस्ती,
नदी, रेत, निर्जन,
हरे खेत, पोखर,
झुलाती चली मैं।
झुमाती चली मैं! 

#बसंत_पंचमी

मानस हंस reposted

••• वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का जो पिछली रात से याद आ रहा है। ~नासिर काज़मी

TiwariTrinetra's tweet image. •••
वो कोई दोस्त था अच्छे दिनों का
जो पिछली रात से याद आ रहा है।
                     ~नासिर काज़मी

मानस हंस reposted

"पिछली रात मैंने एक सपना देखा कि दुनिया के सारे लोग एक बस में बैठे हैं और हिंदी बोल रहे हैं फिर वह पीली-सी बस हवा में गायब हो गई और मेरे पास बच गई सिर्फ मेरी हिंदी जो अंतिम सिक्के की तरह हमेशा बच जाती है मेरे पास हर मुश्किल में..." ~केदारनाथ सिंह #हिंदी_दिवस #हिन्दी

TiwariTrinetra's tweet image. "पिछली रात मैंने एक सपना देखा
कि दुनिया के सारे लोग
एक बस में बैठे हैं
और हिंदी बोल रहे हैं
फिर वह पीली-सी बस
हवा में गायब हो गई
और मेरे पास बच गई सिर्फ मेरी हिंदी
जो अंतिम सिक्के की तरह
हमेशा बच जाती है मेरे पास
हर मुश्किल में..."

~केदारनाथ सिंह
#हिंदी_दिवस  #हिन्दी

जीवन पुस्तक फट जाती है काग़ज़ पीला हो जाता है आंसू कोई लाख छुपाए दामन गीला हो जाता है बच्चों के सच्चे ज़ेहनों में झूटी बातें मत डाला कर कांटों की सोहबत में रह कर फूल नोकीला हो जाता है - शकील आज़मी


मानस हंस reposted

छठ महापर्व की शुभकामनाएं #ChhathPuja #ChhathPuja2022 #ChhathMahaparv #ChathPuja2022


मानस हंस reposted

साथ ही उनसे भी प्रेरणा मिली जिन्होंने मार्ग में रोड़े अटकाए।अकारण आक्षेप लगाए। मेरे मनसूबों को तोड़ने की हर कोशिश की, पर ऐसे कम ही रहे। जो रहे भी, उनका मेरे मन पर कोई गहरा असर नहीं पड़ा। क्षणिक आक्रोश या उदासी में समय बीता, पर शायद ऐसी ही है जग की रीति। - चंद्रशेखर जी (आत्मकथा)

TiwariTrinetra's tweet image. साथ ही उनसे भी प्रेरणा मिली जिन्होंने मार्ग में रोड़े अटकाए।अकारण आक्षेप लगाए। मेरे मनसूबों को तोड़ने की हर कोशिश की, पर ऐसे कम ही रहे। जो रहे भी, उनका मेरे मन पर कोई गहरा असर नहीं पड़ा। क्षणिक आक्रोश या उदासी में समय बीता, पर शायद ऐसी ही है जग की रीति।
- चंद्रशेखर जी (आत्मकथा)

मानस हंस reposted

सतपुड़ा के घने जंगल - भवानी प्रसाद मिश्र पूरी कविता! youtu.be/QGGKGuFLL2w


मानस हंस reposted

... ये धड़कता हुआ दिल उस के हवाले कर दूँ, एक भी शख़्स अगर शहर में ज़िंदा मिल जाए..!! ~ फ़रहत एहसास

TiwariTrinetra's tweet image. ...

ये धड़कता हुआ दिल उस के हवाले कर दूँ,
एक भी शख़्स अगर शहर में ज़िंदा मिल जाए..!!

~ फ़रहत एहसास

मानस हंस reposted

70 सालों बाद भारत में वापस आ रहे हैं चीते!


मानस हंस reposted

‘‘अपने रुपए उन चीजों पर खर्च करें जो रुपए से मिल सकती हैं। अपना समय उन चीजों पर खर्च करें जो रुपए से नहीं मिल सकती है।’’                      ~ हारूकी मुराकामी

TiwariTrinetra's tweet image. ‘‘अपने रुपए उन चीजों पर खर्च करें जो रुपए से मिल सकती हैं। अपना समय उन चीजों पर खर्च करें जो रुपए से नहीं मिल सकती है।’’
                     ~ हारूकी मुराकामी

मानस हंस reposted

क्या सच में एक दिन स्वच्छ जल रह जाएगा केवल नारियल में और खाली बाँस के खोल में साँस की हवा क्या बस जुगनुओं में रह जाएगी सच की लौ और उर्वर मिट्टी केंचुओं के बिल में क्या सच में एक दिन झींगुरों के पास ही रह जाएगी पुकार और चिड़ियों को भी सुबह होने का पता नहीं चलेगा? ~ प्रेम रंजन

TiwariTrinetra's tweet image. क्या सच में एक दिन
स्वच्छ जल रह जाएगा केवल नारियल में
और खाली बाँस के खोल में साँस की हवा

क्या बस जुगनुओं में रह जाएगी सच की लौ
और उर्वर मिट्टी केंचुओं के बिल में

क्या सच में एक दिन
झींगुरों के पास ही रह जाएगी पुकार
और चिड़ियों को भी 
सुबह होने का पता नहीं चलेगा?

~ प्रेम रंजन

छुप गए वो साज़-ए-हस्ती छेड़ कर अब तो बस आवाज़ ही आवाज़ है ~ मजाज़ #RIPShivkumarSharma

manashans12's tweet image. छुप गए वो साज़-ए-हस्ती छेड़ कर
अब तो बस आवाज़ ही आवाज़ है
~ मजाज़ 
#RIPShivkumarSharma

मानस हंस reposted

1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेज सरकार का ही एक सिपाही उस साम्राज्य को ललकारने का बीड़ा उठाया जिसका सूरज कभी अस्त नहीं होता था।बाक़ी इतिहास हैं,एक पक्षीय अदालत की सुनवाई में उन्हें फांसी दें दी गयी।गर्व है की मैं #मंगल_पाण्डेय जी कि छठी पीढ़ी हूँ। पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली💐

pandeyashish22's tweet image. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेज सरकार का ही एक सिपाही उस साम्राज्य को ललकारने का बीड़ा उठाया जिसका सूरज कभी अस्त नहीं होता था।बाक़ी इतिहास हैं,एक पक्षीय अदालत की सुनवाई में उन्हें फांसी दें दी गयी।गर्व है की मैं
#मंगल_पाण्डेय जी कि छठी पीढ़ी हूँ। पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली💐
pandeyashish22's tweet image. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेज सरकार का ही एक सिपाही उस साम्राज्य को ललकारने का बीड़ा उठाया जिसका सूरज कभी अस्त नहीं होता था।बाक़ी इतिहास हैं,एक पक्षीय अदालत की सुनवाई में उन्हें फांसी दें दी गयी।गर्व है की मैं
#मंगल_पाण्डेय जी कि छठी पीढ़ी हूँ। पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली💐

मानस हंस reposted

को पास किया जाना चाहिए। मैंने भी 22/09/2021 को मेल किया साथ ही कई संगठन @yuvahallabol ने माँग भी किया था। लेकिन @ugc_india में संज्ञान नही लिया।@ugc_india और @DG_NTA को इसपर जबाब देना चाहिए की ऐसा क्यों किया गया। @_govindmishra @AnupamConnects


मानस हंस reposted

@ugc_india के अनुसार नेट/जेआरएफ़ की परीक्षा में पेपर देने वाले कुल छात्रों की संख्या 671288 नेट/जेआरएफ़ मिलकर पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 52857 यानी 7.8 प्रतिशत बच्चों को चयनित(पास) किया गया है।दो बार के परीक्षा को मर्ज़ किया गया था तो रिज़ल्ट भी दोनों यानी 12% बच्चों-N1

pandeyashish22's tweet image. @ugc_india के अनुसार नेट/जेआरएफ़ की परीक्षा में पेपर देने वाले कुल छात्रों की संख्या 671288 नेट/जेआरएफ़ मिलकर पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 52857 यानी 7.8 प्रतिशत बच्चों को चयनित(पास) किया गया है।दो बार के परीक्षा को मर्ज़ किया गया था तो रिज़ल्ट भी दोनों यानी 12% बच्चों-N1
pandeyashish22's tweet image. @ugc_india के अनुसार नेट/जेआरएफ़ की परीक्षा में पेपर देने वाले कुल छात्रों की संख्या 671288 नेट/जेआरएफ़ मिलकर पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 52857 यानी 7.8 प्रतिशत बच्चों को चयनित(पास) किया गया है।दो बार के परीक्षा को मर्ज़ किया गया था तो रिज़ल्ट भी दोनों यानी 12% बच्चों-N1
pandeyashish22's tweet image. @ugc_india के अनुसार नेट/जेआरएफ़ की परीक्षा में पेपर देने वाले कुल छात्रों की संख्या 671288 नेट/जेआरएफ़ मिलकर पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 52857 यानी 7.8 प्रतिशत बच्चों को चयनित(पास) किया गया है।दो बार के परीक्षा को मर्ज़ किया गया था तो रिज़ल्ट भी दोनों यानी 12% बच्चों-N1
pandeyashish22's tweet image. @ugc_india के अनुसार नेट/जेआरएफ़ की परीक्षा में पेपर देने वाले कुल छात्रों की संख्या 671288 नेट/जेआरएफ़ मिलकर पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 52857 यानी 7.8 प्रतिशत बच्चों को चयनित(पास) किया गया है।दो बार के परीक्षा को मर्ज़ किया गया था तो रिज़ल्ट भी दोनों यानी 12% बच्चों-N1

मानस हंस reposted

जंगल में गूँज रहे थे नारे और वादे, पंजों में छिपे हुए ख़ूँख़ार इरादे, चूहों से कहा गया; चील नहीं होगी, चीलों से कहा गया; चूहा सप्लाई में ढील नहीं होगी, हिरनों से कहा गया; जंगल में अहर्निश सवेरा होगा, उल्लुओं से कहा गया; दिन में भी अँधेरा होगा। - अशोक चक्रधर #जंगलगाथा


Loading...

Something went wrong.


Something went wrong.