text_____method's profile picture.

पत्र

@text_____method

फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “लेवी गोत्रवालों को आगे लाना और उन्हें हारून याजक के सामने खड़ा करना। वे उसके सेवक होंगे। वे पवित्र डेरे से जुड़े काम करेंगे और इस तरह भेंट के तंबू में सेवा करके उसकी और पूरी मंडली की तरफ अपनी ज़िम्मेदारियाँ निभाएँगे। गिनती 3:5-7


जितने इसराएली आदमियों की उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा थी और जो इसराएल की सेना में काम करने के योग्य थे, उन सबके नाम उनके अपने-अपने पिता के कुल के मुताबिक लिखे गए। जितने आदमियों के नाम लिखे गए उनकी कुल गिनती 6,03,550 थी। गिनती 1:45,46


तुम अपने लिए निकम्मे देवता न बनाना, न ही पूजा के लिए मूरत तराशना या पूजा-स्तंभ खड़े करना। और अपने देश में कोई नक्काशीदार पत्थर खड़ा करके उसके आगे दंडवत न करना, क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ। लैव्यव्यवस्था 26:1


तुम सब पर एक ही न्याय-सिद्धांत लागू होगा, फिर चाहे तुम इसराएली हो या इसराएलियों के बीच रहनेवाले परदेसी, क्योंकि मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।’” लैव्यव्यवस्था 24:22


जब तुम अपने खेत की फसल काटोगे तो उसका कोना-कोना साफ मत कर देना और कटाई के वक्‍त जो बालें गिर जाती हैं उन्हें मत उठाना। यह सब तुम गरीबों और तुम्हारे बीच रहनेवाले परदेसियों के लिए छोड़ देना। मैं तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा हूँ।’” लैव्यव्यवस्था 23:22


अगर एक आदमी अपनी मन्‍नत पूरी करने के लिए या स्वेच्छा-बलि के लिए यहोवा को शांति-बलि देना चाहता है, तो उसे गाय-बैलों या भेड़-बकरियों में से ऐसा जानवर देना चाहिए जिसमें कोई दोष न हो, तभी वह मंज़ूर किया जाएगा। बलि के जानवर में कोई भी दोष नहीं होना चाहिए। लैव्यव्यवस्था 22:21


अगर कोई आदमी या औरत मरे हुओं से संपर्क करने का दावा करे या भविष्य बताने का काम करे, तो उसे हर हाल में मार डाला जाए। लोगों को उसे पत्थरों से मार डालना चाहिए। उसका खून उसी के सिर पड़ेगा।’” लैव्यव्यवस्था 20:27


तुम अपने किसी जाति भाई से बदला न लेना, न ही उसके खिलाफ दुश्‍मनी पालना। तुम अपने संगी-साथी से वैसे ही प्यार करना जैसे तुम खुद से करते हो। मैं यहोवा हूँ। लैव्यव्यवस्था 19:18


United States เทรนด์

Loading...

Something went wrong.


Something went wrong.